नई पार्टी बनाने को लेकर प्रशांत किशोर ने दिया ये बड़ा बयान, 2 अक्टूबर से शुरू करेंगे 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा
राजनीतिक पार्टियों को अपनी रणनीति के जरिए सत्ता तक पहुंचाने वाले प्रशांत किशोर अब क्या सियासत में एंट्री करने वाले हैं, उन्होंने आज पटना में अपनी आगे की रणनीति का खुलासा किया। साथ ही प्रशांत ने अपनी स्वराज यात्रा के लिए बारे में भी विस्तार से बताया। प्रशांत किशोर ने फिलहाल साफ कर दिया है कि वह कोई नई पार्टी नहीं बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने बिहार में बदलाव की बात जरूर कही है।
मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ”मैं कोई राजनीतिक पार्टी या मंच नहीं बना रहा हूं। पिछले तीन दशक बिहार में लालू मोदी और नीतीश कुमार का राज रहा है। नीतीश कुमार पिछले डेढ़ दशक से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। लालू यादव के समर्थकों का मानना है कि लालू ने कमजोरों को आवाज दी। अब नीतीश कुमार के समर्थकों का मानना है कि नीतीश कुमार ने आर्थिक विकास क्या है। इन दोनों बातों में कुछ हद तक सच्चाई ही है, लेकिन जितना उनके दावों में सच्चाई है, उतना ही इस बात में भी सच्चाई है कि पिछले 30 साल में बिहार देश का सबसे पिछड़ा और सबसे गरीब राज्य है। इस सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता है।”
उन्होंने कहा, ”विकास के ज्यादातर मानकों पर बिहार आज की देश के सभी राज्यों में सबसे निचले पायदान पर है। इसलिए अगर आगे के 10 वर्षों रास्ते को देखेंगे तो यह तय है कि यह रास्ता ऊपर नहीं जा रहा है। मैं ना तो कोई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहा हूं और ना ही मैंने कोई राजनीतिक मंच बनाया है, लेकिन मैं बिहार में बदलाव चाहता हूं और जो बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं, वह मेरे साथ जुड़ेंगे। आने वाले तीन चार महीनों में मैं बिहार के ज्यादातर लोगों से मिलूंगा और चंद सूरज की सोच को जमीन पर उतारने के लिए कोशिश करूंगा।”