September 22, 2024

बीजेपी के संकल्प पत्र का वादा होने जा रहा है पूरा, अब स्कूलों में पढ़ाई जाएगी महापुरुषों की जीवनगाथा

बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र में सभी महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करने का वादा किया था जो अब पूरा होने जा रहा है.  इसी के साथ यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को हमारे इतिहास से परिचित किया जाएगा, जिसमें  राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं.

50 महापुरुषों के नाम होंगे शामिल

बता दें कि शासन के आदेश पर शैक्षिक पाठ्यक्रम में 50 महापुरुषों के नाम शामिल होंगे. यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को यह गौरव प्राप्त होने जा रहा है. इस इतिहास में बच्चों को 50 महापुरुषों की जीवनगाथा से परिचित कराया जाएगा, साथ ही उनके बलिदान, वीरता, सच्चाई से बच्चों को एक नई प्रेरणा मिलेगी. बीजेपी के 2022 के विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में इस चीज का जिक्र किया गया था. जो अब पूरा होने जा रहा है.

इन स्कूलों में नारी शक्ति को मिल रहे पंख

इसी के साथ अगले सत्र से इन महापुरुषों के नाम पाठ्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही परिषदीय स्कूलों की दीवारें अब नारी शक्ति से रंगी गई है. स्कूलों की दीवारों पर पेंट कराया जा रहा है और इनमें फ्लैक्स लगवाकर चित्रों में देश की महान नारियों के विषय में लिखवाया जा रहा है. इन महिलाओं में मदर टेरेसा, रानी लक्ष्मीबाई, चांद बीबी, सुचेता कृपलानी, सुभद्रा कुमारी चौहान, लता मंगेशकर, पीटी उषा, अमृता प्रीतम, महादेवी वर्मा, साइना नेहवाल समेत 19 महिलाओं के नाम शामिल हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com