September 22, 2024

2269 एलटी शिक्षकों को तदर्थ प्रमोशन की तैयारी

देहरादून। कोर्ट की वजह से प्रमोशन से महरूम एलटी शिक्षकों की तदर्थ प्रमोशन से मुराद पूरी हो सकती है। शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने महानिदेशक बंशीधर तिवारी और निदेशक आरके कुंवर से इस बाबत प्रस्ताव मांगा है। डा० रावत के मुताबिक यदि तकनीकि रूप से यह प्रस्ताव उपयुक्त हुआ तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

शिक्षा विभाग के 2269 एलटी शिक्षक पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। विभागीय स्तर से इन प्रमोशन की प्रक्रिया करीब करीब पूरी हो चुकी है। लेकिन इसी बीच तदर्थ विनियिमित और सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्त शिक्षकों के सीनयिरिटी विवाद की वजह से ये प्रमोशन खटाई में पढ़ गए। सीनियरिटी का विषय लोक सेवा अभिकरण और हाईकोर्ट के विचाराधीन होने की वजह से पूरी प्रक्रिया रुकी हुई है।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ० सोहन सिंह मांजिला ने तदर्थ प्रमोशन के बाबत शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव दिया है। मांजिला का कहना है कि प्रमोशन न होने से दो नुकसान हो रहे हैं। एक तो छात्रों को उनके विषय के शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं पद खाली ना होने से नई भर्ती नहीं हो पा रही है।

प्रमोशन से एलटी के पद रिक्त होने पर नई भर्ती का रास्ता भी खुल जाएगा। जब तक अदालत से सीनियरटी पर निर्णय नहीं आता, तब तक तदर्थ प्रमोशन किए जा सकते है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com