गोल्डन कार्ड विसंगतियों के खिलाफ आंदोलन की तैयारी

golden card

देहरादून। गोल्डन कार्ड की विसंगतियों से नाराज कर्मचारी संगठनों ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ ने आठ अगस्त को प्राधिकरण के घेराव का ऐलान किया।

तहसील चौक स्थित एक होटल में हुई बैठक में महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि राज्य भर के कर्मचारी, पेंशनर्स परेशान हैं। गोल्डन कार्ड का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।

शासनादेश की विसंगितयों को अभी तक दूर नहीं किया गया है। इसके कारण कर्मचारियों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है। सभी प्रमुख अस्पतालों को पैनल में शामिल ही नहीं किया गया है। दवाएं, मेडिकल जांच तक नहीं हो पा रहे हैं।

एक ओर विसंगितयों को दूर नहीं किया गया है, वहीं दूसरी ओर पुरानी व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। कर्मचारियों, पेंशनर्स से जुड़े बिलों का निस्तारण भी नहीं किया जा रहा है। इसके कारण कर्मचारी, पेंशनर्स परेशान है। इसके लिए सीधे तौर पर स्वास्थ्य प्राधिकरण के अफसर जिम्मेदार है।

अफसरों का ध्यान सिर्फ अंशदान की वसूली तक सीमित है। कर्मचारियों की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं रह गया है। इन्हीं अफसरों को जगाने के लिए प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा।

बैठक में अध्यक्ष दीपक जोशी, जगमोहन नेगी, वीरेन्द्र गुसाई, विमल जोशी, सूर्चप्रकाश राणाकोटी, वीरेन्द्र कृषाली, विक्रम रावत, अनिल बलूनी, राहुल कुमार, सीताराम पोखरियाल, आशुतोष सेमवाल, अमित थपलियाल, चमन असवाल, जीएस खाली, गिरीश असवाल आदि मौजूद समेत तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे है।