कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, IIT के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

0
Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरूवार की सुबह कानपुर के  चकेरी एयरपोर्ट उतरे। वहां से राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर के जरिए आईआईटी कानपुर पहुंचे और  51वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उनके साथ उनकी पत्नी सविता और बेटे प्रशांत भी मौजूद हैं। आईआईटी कानपुर के 51वें दीक्षांत समारोह के दौरान रामनाथ कोविंद ने  मेधावी छात्रों की सम्मानित किया। 

इसके बाद रामनाथ कोविंद सीएसआरएल सुपर-30 के बच्चों और स्टाफ से मिलेंगे और पांच टॉपरों को सम्मानित भी करेंगे। इसके बाद वह आईआईटी हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे और सिविल एयरोड्रम उतरने के बाद एमईएस गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां लंच करने के बाद कुछ लोगों से मिलने के लिए समय रिजर्व है। एमईएस गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद शुक्रवार सुबह 10.50 बजे वे सिविल लाइंस स्थित रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निकलेंगे। 11 से 12 बजे के बीच वे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर सवा 12 बजे राष्ट्रपति चकेरी एयरपोर्ट जाएंगे और 12.25 बजे इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

21 कमांडो के घेरे में रहेंगे कार्यक्रम स्थल
राष्ट्रपति के आने से पहले कमांडो ने शहर में डेरा जमा लिया है। 21 कमांडो की टीम ने बुधवार को आईआईटी और रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम का निरीक्षण भी किया। दोनों कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रपति की सुरक्षा कई घेरों में रहेगी। कमांडो ने सुरक्षा को लेकर कई बदलाव करने का भी निर्देश दिया। कोविंद 28 व 29 जून को शहर में रहेंगे। उनके आगमन से पहले बुधवार को कमांडो की टीम शहर पहुंच गई और दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *