September 22, 2024

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चार दिवसीय यूपी दौरे का आज दूसरा दिन है. राष्ट्रपति आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा वो कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में एक सभागार का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद का आज ही लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के 26वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होने का कार्यक्रम है.

राष्ट्रपति का कार्यक्रम

सुबह 10.50 बजे कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर आगमन
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे- सैनिक स्कूल कार्यक्रम में शिरकत
शाम 4.50 बजे पीजीआई पहुंचेंगे जहां शाम 6 बजे तक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे

इससे पहले दौरे के पहले दिन यानी गुरुवार को राष्ट्रपति ने लखनऊ स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि आज की युवा पीढ़ी के प्रयासों से वर्ष 2047 का भारत हर तरह के भेदभाव से मुक्त एक विकसित देश के रूप में प्रतिष्ठित होगा. कोविंद ने कहा कि युवा पीढ़ी आजादी की शताब्दी तक हिंदुस्तान में समतामूलक समाज की स्थापना के काम में सभी नौजवान अभी से जुट जाएं.

उन्होंने कहा, “हम एक समावेशी विश्व व्यवस्था में निर्णायक भूमिका निभा रहे होंगे. ऐसे समतामूलक और सशक्त भारत के निर्माण के लिए आप सबको आज से ही संकल्पबद्ध होकर जुटना है. मैं चाहूंगा कि आप सब भारत को विकास की ऐसी ऊंचाइयों पर लेकर जाएं जो हमारी कल्पना से भी बहुत ऊपर हो. यही बाबा साहब का सपना था और हम सबको मिलकर इसे पूरा करना होगा.”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com