September 21, 2024

देहरादून से विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, बोले- हमने 12 हजार करोड़ के नेशनल हाईवे बनाए

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे हैं। यहां उन्होंने 18 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भारत में कनेक्टविटी का ऐसा महायज्ञ चल रहा है और इसका एक यज्ञ आज देवभूमि में हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में जारी सड़क निर्माण कार्यों को लेकर भी बात की। भाजपा की रैली में शामिल होने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि बीते पांच सालों में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर की है। उन्होंने कहा कि आज की विकास परियोजनाओं में 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किए गए हैं। पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर सेना का मनोबल गिराने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकारों ने पहाड़ी सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम नहीं किया, जैसा उन्हें करना चाहिए था। यह ऐसा था, जैसे उन्होंने हर स्तर पर सेना का मनोबल गिराने की कसम खाई हो। हमने वन रैंक, वन पेंशन लागू किया।’ उन्होंने कहा कि हमने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब पहाड़ पर रहने वाले लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का सपना ही देखते रहते थे, इसमें पीढ़ियां बीत जाती थीं। लेकिन जब कुछ करने का जुनून हो तो सूरत भी बदलती है और सीरत भी बदलती है। आपका ये सपना पूरा करने के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ राजनीतिक दलों द्वारा समाज में भेद करके सिर्फ एक तबके को, चाहे वो अपनी जाति का हो, किसी खास धर्म का हो या अपने छोटे से इलाके के दायरे का हो, इसी पर ध्यान देना यही प्रयास हुए हैं और उसमें ही उनको अपना वोट बैंक नजर आता है।’

पीएम मोदी ने देहरादून में कहा, ‘आज भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है।’ कॉरिडोर को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली-देहरादून इकॉनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास हो चुका है। जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो, दिल्ली से देहरादून आने-जाने में जो समय लगता है, वो करीब-करीब आधा हो जाएगा।’

इस दौरान पीएम मोदी ने पिछली सरकारों से मौजूदा विकास कार्यों की तुलना की। उन्होंने कहा, ‘साल 2007 से 2014 के बीच जो केंद्र की सरकार थी, उसने सात साल में उत्तराखंड में केवल 288 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए। जबकि हमारी सरकार ने अपने सात साल में उत्तराखंड में 2 हजार किलोमीटर से अधिक लंबाई के नेशनल हाईवे का निर्माण किया है।’

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

– दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे
– ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट
– हरिद्वार रिंग रोड
– लक्ष्मण झूला के पास पुल
– देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग

इनका किया लोकार्पण

– व्यासी जल विद्युत परियोजना
– ऑल वेदर रोड, देवप्रयाग से श्रीकोट
– ऑल वेदर रोड, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला
– ऑल वेदर रोड, लामबगड़
– ऑल वेदर रोड, साकणीधार, देवप्रयाग और श्रीनगर
– हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून
– सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com