November 24, 2024

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे पश्चिम बंगाल, कहा- ममता दीदी ने बंगाल में विकास को रोका, वे राज्य के लिए सबसे बड़ा खतरा

MODI

जैसे-जैसे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, सियासी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। कहने की जरूरत नहीं कि इस सरगर्मी का सबसे ज्यादा ताप पश्चिम बंगाल में महसूस किया जा सकता है।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी की ये रैली खड़गपुर में आयोजित थी। इस रैली में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “यह मेरा सम्मान है कि आप इतनी बड़ी संख्या में बीजेपी को आशीर्वाद देने आए हैं, इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार।”

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “असोल पोरीबोर्तन (वास्तविक परिवर्तन)” का वादा किया। साथ ही उन्होंने इस बार बंगाल में भाजपा सरकार बनने का भी दावा किया।”

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि “आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है कि बंगाल में इस बार भाजपा सरकार। ये मैं क्यों कह रहा हूं, क्योंकि बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए इस धरती पर हमारे लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे।”

उन्‍होंने आगे कहा, ”आपने कांग्रेस और वाम दलों द्वारा विनाश देखा है। टीएमसी ने आपके सपनों को बर्बाद कर दिया। पिछले 70 वर्षों में, आपने सभी को अवसर दिया, लेकिन हमें 5 वर्ष दें, हम बंगाल को विनाश के 70 वर्षों से मुक्त करेंगे, हम आपके लिए अपना जीवन बलिदान करेंगे।”

ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- बंगाल में अलग किस्म का सिंगल विंडो है। यहां के रोजगार के अवसरों को दीदी ने रोका। यहां माफिया उद्योग को ही पनपने दिया गया। अवैध खनन के तार कहां से जुड़े हैं, सभी जानते हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा के सरकार में आने पर माफिया राज का खात्मा कर दिया जाएगा।

इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के लिए सबसे बड़ा खतरा भी घोषित कर दिया।