September 22, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ‘गति शक्ति’ योजना की शुरुआत, 16 विभागों को मिलाकर बनाया एक मास्टर प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गति शक्ति योजना की शुरुआत करेंगे। इसके तहत सरकार के 16 विभागों को मिलाकर एक मास्टर प्लान बनाया गया है, जिसके तहत आधारभूत संरचनाओं से संबंधित विभाग जैसे रेलवे, पेट्रोलियम, ऊर्जा, उड्डयन ,सड़क परिवहन, पोत, आईटी, टेक्सटाइल, जैसे सरकार के 16 मंत्रालय को शामिल किया है। इन मंत्रालय के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन सबको गति शक्ति योजना में जोड़ दिया गया है।

गति शक्ति योजना के तहत सभी ज़रूरी योजनाओं को नेशनल मास्टर प्लान के अंदर रखा जायेगा, जिसमें 16 मंत्रालयों के ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी और इससे जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें डाले गए योजनाओं को अधिकारी और विशेषज्ञ सैटेलाइट से ज़रिए 3 डी इमेज के जरिये मूल्यांकन करेंगे और इसकी बाधाओं को दूर करने के लिए अपने सुझाव देंगे।

‘गति शक्ति’ मुख्य तौर पर योजनाओं की तमाम बाधाओं को दूर करने, विभागों में बेहतर समन्वय और उसमें राज्यों को भी शामिल करने की एक योजना है। गति शक्ति योजना योजना के लिए वाणिज्य विभाग का लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट एक नोडल एजेंसी के तहत काम करेगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com