शांति भंग और धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में सीतापुर पुलिस ने प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया

imgonline-com-ua-compressed-I6iJWZDTf6YaPf-1

यूपी के सीतापुर में बीते 36 घंटों से हाउस अरेस्ट में मौजूद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रियंका पर धारा-144 के उल्लंघन और शांतिभंग की धाराएं लगाईं गई हैं. उन्हें कुछ ही देर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है. इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लखीमपुर हिंसा से संबंधित एक वीडियो शेयर कर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे थे. प्रियंका गांधी ने ऐलान किया था कि उन्हें चाहते तो पुलिस गिरफ्तार का सकती है लेकिन वो बिना किसान परिवारों से मिले वापस नहीं लौटेंगी.

हरगांव पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया कि प्रियंका गांधी के अलावा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.  इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो जारी कर कहा था- ये वीडियो आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे को किसानों को गाड़ी के नीचे कुचलते हुए दिखाता है. इस वीडियो को देखिए और इस देश को बताइए कि इस मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया और इस लड़के को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. मेरे जैसे विपक्ष के नेताओं को तो आपने हिरासत में बगेर किसी ऑडर और एफआईआर के रखा है.” उन्होंने आगे सवाल किया कि ये आदमी अभी भी आजाद क्यों घूम रहा है?

पीएम मोदी को लखीमपुर बुलाया

वीडियो में प्रियंका गांधी ने आगे कहा- ‘लखीमपुर आइए और किसान कि पीड़ा को समझिए. इनकी सुरक्षा करना आपका धर्म है, जिस संविधान पर आपने शपथ ली उसका धर्म है और उसके प्रति आपका कर्तव्य है. जय हिंद… जय किसान’. इससे पहले सीतापुर में बीते 36 घंटों से प्रियंका गांधी को हाउस अरेस्ट में रखा गया था. वे लखीमपुर हिंसा के बाद मारे गए किसान परिवारों से मिलने के लिए जा रही थीं. प्रियंका को सीतापुर के पीएसी कैंपस में हाउस अरेस्ट किया गया था. कैंप के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना भी दे रहे हैं. प्रियंका गांधी भी हिरासत में लिए जाने के बाद से अनशन कर रही हैं.

प्रियंका हार नहीं मानेगीः राहुल गांधी

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जिसे हिरासत में रखा है. वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!. सत्याग्रह रुकेगा नहीं।