प्रियंका को प्रभावित कर गई इस दलित बेटी की स्‍पीच, कांग्रेस ने दे दिया विधानसभा का टिकट

nirmala-bhartiya

कांग्रेस पार्टी ने आज चित्रकूट की सदर विधानसभा कर्वी से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सियासी सूत्रों की मानें तो पार्टी ने एक ऐसी प्रत्याशी पर भरोसा जताया है जो टिकट की रेस में दूर तक नहीं थी. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी हुई दूसरी सूची में प्रियंका गाँधी ने चित्रकूट की दलित बेटी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्मला भारतीय को टिकट दिया है. गुज़रे दिनों नवंबर 2021 में रामघाट चित्रकूट में नौका पर बैठकर महिलाओ के साथ प्रियंका गाँधी ने लड़की हूँ लड़ सकती हूँ कार्यक्रम में शिरकत की थी जिस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में जब इस दलित बेटी को बोलने का मौका मिला तो इस बेटी ने अपना दर्द खुलकर प्रियंका गाँधी के सामने रखा और उनको जनता की सेवा का मौका दिए जाने की बात कही थी. निर्मला भारतीय ने कहा था कि मैं गरीब घर की बेटी हूँ मैं पढ़ लिख गई हूँ लेकिन राजनीति नहीं कर सकती जिन बातों को सुनकर प्रियंका प्रभावित हुई और आखिर में निर्मला को गले लगाकर खुद अपने हाथो से उसके साथ सेल्फी ली. हालांकि प्रियंका गाँधी ने काटों की टक्कर वाली सीट चित्रकूट की कर्वी सदर विधानसभा से एक साधारण चेहरे को टिकट देकर निर्मला का कद तो बढ़ाया है वहीं एक बड़ा रिस्क भी लिया है.

कौन हैं निर्मला भारतीय, जिसे कांग्रेस ने दिया टिकट

हालांकि प्रियंका गांधी ने महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए अधिकांशतः सीटो पर महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारकर लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे को बढ़ावा दिया है. निर्मला भारतीय दलित परिवार में जन्मी एक गरीब बेटी है जिनके माता पिता ने पेट रोटी काटकर जैसे तैसे बेटी को शिक्षा दी लेकिन कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए हर रोज़ संघर्षरत रही और एक कार्यक्रम में इस दलित बेटी के साथ बीते दर्द और बोलने की शैली को देखकर प्रियंका गांधी ने निर्मला भारतीय को 236 विधानसभा कर्वी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि नवम्बर 2021 में चित्रकूट आई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा था कि सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो अब गोविंद न आएंगे कब तक आस लगाओगी तुम बिके हुए अखबारों से, कैसी रक्षा माँग रही हो तुम दुश्शासन दरबारों से. आप उनलोगों से हक़ मांग रहे है जो आपलोगो का शोषण करते है.

दलित बेटी पर पार्टी ने जताया भरोसा

प्रियंका गांधी ने कार्यक्रम में कहा था कि राजनीति में महिलाओं को आगे आना चाहिए इसीलिए कांग्रेस ने 40% महिलाओं को टिकट देने का वादा किया है. ऐसे में तमाम वादों के साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी अपने संवाद को पूरा करने के बाद कामदगिरि पर्वत के परिक्रमा लगाने पहुंची और वहां पर उन्होंने मौन धारण करते हुए कामतानाथ की परिक्रमा की और कामतानाथ के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि जो मनोकामना लेकर आई हूं उम्मीद है कि पूरी होगी इसी उम्मीद के साथ प्रियंका ने प्रण किये गए वायदों को पूरा करते हुए 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देकर अपनी कही बातों को पूरा किया है जिसमें चित्रकूट की मऊ मानिकपुर (237) विधानसभा से रंजना बराती पाण्डेय को पूर्व में टिकट दिया था तो वहीं आज निर्मला भारतीय को टिकट देकर दलित बेटी पर पार्टी ने भरोसा जताया है. अब देखना यह होगा कि कांटे की टक्कर और सियासी सूरमाओं के बीच ये साधारण दलित बेटी किस तरह इस सीट पर सफल साबित होगी, ये आगामी 10 मार्च को तय होगा.

You may have missed