September 22, 2024

किसान आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने में जुटे हैं खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कृषि कानूनों को लेकर चल रही सुनवाई में दावा किया गया कि दिल्ली की सीमाओं पर चले रहे आंदोलन में खालिस्तान समर्थक आंतकी संगठनों की घुसपैठ हो चुकी है. यह संगठन आंदोलन के लिए फंडिंग भी कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र से इस पर हलफनामा पेश करने को कहा है.  सरकारी वकील ने दावा किया कि यह खालिस्तानी समर्थक माहौल खतार करने की कोशिश कर सकते हैं. 

दावा किया जा रहा है कि यह संगठन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ की शह पर खालिस्तान समर्थक संगठन देशभर में दिल्ली दंगे से भी बड़े पैमाने पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. आंदोलन को आइएसआइ व खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों द्वारा हाईजैक कर लिए जाने के इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.  दिल्ली पुलिस के इंटेलीजेंस व आइबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) भी उक्त संभावनाओं के मद्देनजर जांच में जुटी हुई है. इंटेलीजेंस सूत्रों का कहना है कि पहले इस आंदोलन को पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों के अमीर किसानों व आढ़तियों ने शुरू किया. धीरे-धीरे उन्होंने गरीब किसानों को भी अपने आंदोलन से जोड़ लिया. 

इंटेलीजेंस का कहना है कि दिल्ली दंगे की भी एक महीने पहले से साजिश रचनी शुरू हो गई थी. वामपंथियों की विचार धारा से जुड़े नेताओं व चंद राजनीतिक पार्टियों ने समुदाय विशेष की छात्राओं व आम लोगों को प्रदर्शनों के दौरान उकसाने का काम शुरू कर दिया था. इसके लिए फंडिंग की गई. दंगाइयों को पैसे बांटे गए.  

‘सिख फॉर जस्टिस’ (Sikh For Justice) के लिए काम करने वाले दो युवकों ने पुलिस के सामने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्हें अमेरिका में रहने वाले युवक से हथियार खरीदने के पैसे मिले थे. हरियाणा पुलिस ने 23 दिसंबर को करनाल के नजदीक इन दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि वे अमेरिका में रहने वाले गुरमीत सिंह के संपर्क में थे.

मनीग्राम के जरिए भेजे गए पैसे 

हरियाणा पुलिस के मुताबिक, “आरोपी युवकों ने कबूल किया है कि गुरमीत सिंह ने उनके खाते में मनीग्राम के जरिये लाखों रुपये भेजे थे. उन्होंने बताया कि गुरमीत ने उन्हें हथियार खरीदकर कथित रूप से सिख धर्म के खिलाफ बोलने वाले दो युवकों की हत्या करने को कहा था.” दोनों युवकों को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब दोनों हथियार खरीदकर लौट रहे थे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com