November 25, 2024

प्रो० महावीर सिंह रावत को सौंपा गया श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति का पदभार

dff81dd4 dcfa 448a bbdc 1ec2e7919c76

देहरादून। प्रो० महावीर सिंह रावत को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज सौंपा गया है। प्रो० महावीर सिंह रावत पं० ललित मोहन शर्मा परिसर ़ऋषिकेश में जन्तु विज्ञान के प्राध्यापक है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह की ओर से जारी पत्र के मुताबिक अगले छः माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रो० रावत कुलपति इस पद पर रहेंगे। गौरतलब है कि विवि के निर्वतमान कुलपति प्रो० पीपी ध्यानी का कार्यकाल विगत 30 नवम्बर को पूरा हो चुका है।

ऐसा बताया जा रहा कि निर्वतमान कुलपति डॉ० पीपी ध्यानी बतौर कुलपति विवि में कार्यकाल विस्तार चाहते थे। लिहाजा उन्होंने पदभार छोड़ने से पहले विवि के किसी भी अफसर और प्रोफेसर को कुलपति का चार्ज नहीं सौंपा। डॉ० पीपी ध्यानी की इस कारस्तानी के चलते विवि में एक तरह से संकट पैदा हो गया था। श्रीदेव सुमन विवि पिछले एक हफ्ते से बिना कुलपति के संचालित हो रहा था। जिससे विवि के कई दैनिक और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे।

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि से गढ़वाल मण्डल के सात जिले के छात्र-छात्राओं का भविष्य सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। लेकिन कुलपति ध्यानी की लापरवाही और कारस्तानी के वजह से हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य दावं पर लग गया था। लिहाजा इसको देखते हुए कुलाधिपति ने हस्तक्षेप पर विवि में नये कुलपति की नियुक्ति तक बतौर कुलपति प्रो० महावीर सिंह रावत को पदभार सौंपा हैं