September 22, 2024

प्रोफेसर क्लब ने कालेज के नए प्राचार्य राजेश कुमार उभान का किया स्वागत

नरेन्द्र नगर। महाविद्यालय में कार्यरत समस्त प्राध्यापक और कार्मिकों में अपार क्षमताएं और संभावनाएं मौजूद हैं, एक टीम लीडर होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं संस्था के विकास के लिए इन क्षमताओं का उपयोग कर सकूं। यह वक्तव्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान प्राचार्य धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ने प्रोफ़ेसर क्लब द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए।

उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय नरेंद्र नगर को लगभग 2 वर्ष बाद प्रोफेसर उभान के रूप में स्थाई प्राचार्य मिले हैं। बुधवार को कॉलेज के कंप्यूटर भवन सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में प्रभारी प्राचार्य यूसी मैठाणी, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉक्टर सपना कश्यप, डॉक्टर राजपाल सिंह रावत प्रोफेसर क्लब की सचिव डॉक्टर ईरा सिंह द्वारा सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों की ओर से नये प्राचार्य प्रो० उभान का पुष्पगुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर क्लब द्वारा प्राचार्य के सम्मान में उन्हें उपहार भी भेंट किया गया।

स्वागत वक्तव्य में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉक्टर सपना कश्यप ने कहा कि महाविद्यालय को नए प्राचार्य के मार्ग निर्देशन में नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर मिलेगा। डॉ० विक्रम सिंह बर्त्वाल ने प्राचार्य का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय को अपने उद्देश्ययो पर कार्य करने के लिए मजबूत रणनीति बनाने में प्राचार्य जी के व्यापक अनुभवों का लाभ मिलेगा।

स्वागत समारोह में डॉ० संजय महर, डॉ० हिमांशु जोशी ,डॉक्टर विजय प्रकाश भट्ट ,डॉ० नूपुर गर्ग, डॉक्टर चंदा नौटियाल, डॉ० जितेंद्र नौटियाल, डॉक्टर चेतन भट्ट, डॉ० राकेश कुमार नौटियाल प्रधान सहायक कार्यालय शूरवीर दास गिरीश जोशी आदि ने अपने विचार रखे।

स्वागत समारोह के अंत में प्रोफेसर क्लब की सचिव डॉक्टर ईरा सिंह ने प्रोफेसर राजेश कुमार उभान का आभार प्रकट करते हुए सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन जलपान से हुआ।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com