‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघवाल गांव में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी ने पुरस्कार वितरित किये।
गांधी जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता आदि विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक पब्लिक फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी दीपक बहुगुणा प्रधानाचार्य डीएस रौतेला, एसएमसी अध्यक्ष अमित मनवाल, कार्यक्रम संचालक संगीता सेमवाल, एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।