September 22, 2024

विरोधः पैगासस जासूसी काण्ड पर उत्तराखण्ड में भी उबाल, कांग्रेस ने किया राजभवन कूच

देहरादून। पैगासस कथित जासूसी मामले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने राजभवन कूच किया। आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार लम्बे समय से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके स्टाफ के लोगों, देश के सर्वोच्च न्यायालय के जजों, चुनाव आयुक्त व देश के अनेक पत्रकारों व मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी करवा रही थी।

कांग्रेस देश भर में पैगासस जासूसी मामले को लेकर देशभर में विरोध कर रही है। इस क्रम में गुरूवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कांग्रेसियों ने राजभवन कूच किया। कूच के दौरान पुलिस ने राजभवन से पहले प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को रोका।

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के इस अलोकतांत्रिक कृत्य का विरोध करती है। केंद्र सरकार ने पेगासस नामक इजराइली सॉफ्टवेयर खरीद कर यह असंवैधानिक कृत्य किया। मोदी सरकार की यह हरकत अक्षम्य है क्योंकि यह लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के विरुद्ध है।

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को इस मामले में जेपीसी से जांच करवानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

वहीं सहसपुर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य और युवा कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी ने कहा कि केन्द्र सरकार जनता की समस्याओं को हल करने की बजाय अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्षी पार्टी के नेताओं, जजों और पत्रकारों की जासूसी करने में लगी हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com