September 22, 2024

बीडीओ शकुन्तला शाह की मूल जनपद में तैनाती पर जनप्रतिनिधियों ने उठाए सवाल

सहसपुर। विवादास्पद अधिकारी शकुन्तला शाह की सहसपुर में बीडीओ तैनात किये जाने की खबर से स्थानीय जनप्रतिनिधयों ने रोष जताया है। गौरतलब है कि शकुन्तला शाह पिछले पांच साल से बतौर सहायक खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर विकासखण्ड में सेवाएं दे चुकी है। इस दौरान उनका कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधयों का कहना है कि शकुन्तला देवी के पति स्थानीय विधायक के साथ काम करते हैं एवं विकास के कार्यों में उनका काफी हस्तक्षेप रहता है। बीडीसी की मीटिंग में स्थानीय जनप्रतिनिधयों ने उनके स्थानान्तरण को लेकर प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद उनका स्थानान्तरण हरिद्वार जिले में कर दिया गया था।

सहसपुर की ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर विवादास्पद अधिकारी शकुन्तला शाह को सहसपुर में तैनाती ना देने की गुजारिश की है। ब्लाक प्रमुख ने प्रेषित पत्र में बताया है कि शकुन्तला शाह सहायक खण्ड विकास अधिकारी के पद पर विकासखण्ड सहसपुर में तैनात थी। पदोन्नति के बाद उन्हें जिला हरिद्वार के के लिए कार्यमुक्त किया जा चुका है। लेकिन स्थानान्तरण के बाद से ही वे मेडिकल अवकाश पर हैं और देहरादून में पुनः तैनाती पाने का प्रयास कर रही हैं।

ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने पत्र के जरिये बताया कि जानकारी मिली है कि शकुन्तला शाह को दुबारा फिर विकासखण्ड सहसपुर में तैनाती दी जा रही है। उन्होंने कहा बताया कि शकुन्तला शाह का सहसपुर जिले में तैनाती बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है। पहले भी बीडीसी की बैठक में उनकी सहसपुर में तैनाती को लेकर विरोध जताया जा चुका है। लेकिन जनप्रतिनिधियों के विरोध को दरकिनार कर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए उनकी देहरादून में तैनाती पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि शकुन्तला शाह, मूल रुप से जिला पौड़ी की रहने वाली है, जिनका विवाह जौलीग्रान्ट विकासखण्ड डोईवाला में हुआ है। ऐसे में किस आधार पर उनको गृह जनपद में तैनाती दी गई है। इसकी जांच होनी चाहिये।

ब्लाक प्रमुख ने बताया कि बीडीओ शकुन्तला शाह के पति स्थानीय विधायक के साथ काम करते है जिससे उनके द्वारा विकास खण्ड के कार्यों में हस्तक्षेप कराया जाता है। जिससे क्षेत्र का विकास भी प्रभावित होता है। ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शकुन्तला शाह को विकासखण्ड सहसपुर में तैनाती दी गई तो उसका विरोध किया जाएगा और विरोध स्वरूप विकास खण्ड में तालाबंदी की जाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com