September 22, 2024

जनसेवकः कोरोना ने पिता की जान ली, तो बेटी की मदद के लिए आगे आए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत

देहरादून। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की छात्रा देवाश्री शर्मा का अपने पिता की कोरोना से असामयिक मृत्यु के पश्चात उत्पन्न हुई वित्तीय समस्याओं के कारण फीस माफी की अपील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के माध्यम से छात्रा गुहार लगा रही थी कि कोरोना वायरस के कारण उसके पिता का निधन हो गया है, लेकिन एक तरफ वह पिता के जाने से दुखी है तो दूसरी ओर वह यह नही समझ पा रही है कि अब वह विवि में आगे की पढाई कैसे कर पायेगी।

वहीं वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के संज्ञान में आया। जिसके बाद पूर्व सीएम रावत ने तुरंत ही उस बेटी के दर्द को समझा और देवाश्री को ट्वीट के माध्यम से उन्हें पढ़ाई पर ध्यान लगाने को कहा और उन्हें भरोसा दिलाया कि फीस के भुगतान की जिम्मेदारी मेरी होगी। उसके पश्चात संवेदनशील पूर्व सीएम ने ग्राफिक यूनिवर्सिटी के संचालक कमल घनसाला से बात की और घनसाला ने देवाश्री की फीस को वहन करने के पूर्व सीएम के प्रस्ताव के बदले यूनिवर्सिटी के माध्यम से देने की पेशकश की। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर बिटिया को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा ताकि वो अपने पिता के सपने को साकार कर सके। पूर्व सीएम ने कहा कि बिटिया के साथ उनका आशीर्वाद है।

पूर्व सीएम ने ट्वीट कर प्रदेश की प्रबुद्ध जनता से विनती की है कि सभी कोरोना की मार झेल रहे परिवारों की मदद को आगे आएँ और जितना सम्भव बन सके, अपने आसपास जरूरतमंदो की मदद अवश्य करें। उनके दुःख की घड़ी में मदद करना समाज और हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से मिलजुल कर इस वैश्विक संकटकाल का मुकाबला करने की भी अपील की है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com