Punjab में By-Election से पहले Akali Dal को बड़ा झटका, BJP में शामिल होंगे सीनियर नेता

पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल BJP में होंगे शामिल, चब्बेवाल से विधानसभा उपचुनाव के लिए बन सकते हैं उम्मीदवार। पंजाब डेस्क: विधानसभा उपचुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ठंडल चब्बेवाल से BJP के उम्मीदवार हो सकते हैं।
सोहन सिंह ठंडल आज औपचारिक रूप से BJP में शामिल होंगे। वे पहले माहिलपुर और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्रों से चार बार विधायक रह चुके हैं और अकाली सरकार में मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। बीते लोकसभा चुनावों में वह अकाली दल के उम्मीदवार थे।
अगर ठंडल चब्बेवाल से उम्मीदवार बने तो उनके सामने कांग्रेस के रणजीत कुमार और आम आदमी पार्टी के राज कुमार के बेटे ईशान चब्बेवाल होंगे। इस त्रिकोणीय मुकाबले में ठंडल के BJP में शामिल होने से चुनावी समीकरण पूरी तरह बदलने की संभावना है।