पंजाब में शुरू होगी बुलेट ट्रेन, दिल्ली से अमृतसर का सफर अब होगा सिर्फ 1 घंटे 40 मिनट में!
अमृतसर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद श्वेत मलिक ने हाल ही में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल, और मौजूदा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 2017 में संसद में उठाई गई मांग का परिणाम है, जिसमें अमृतसर से दिल्ली और अमृतसर से कटरा के लिए बुलेट ट्रेन चलाने की बात की गई थी।
इस प्रोजेक्ट के 2020 में टेंडर लगने के बाद अब इस पर कार्य शुरू हो चुका है। श्वेत मलिक ने बताया कि अमृतसर-दिल्ली बुलेट ट्रेन के पूरा होने से 465 किलोमीटर का सफर 1 घंटे 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और वे रात को अमृतसर वापस लौट सकेंगे। इस ट्रेन में 750 यात्रियों की क्षमता होगी, और इसकी अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी।
रेल मार्ग में 15 प्रमुख शहर होंगे, जिनमें दिल्ली, कैथल, जिन्द, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, और जालंधर शामिल हैं। इसके अलावा, अमृतसर से कटरा के लिए भी हाई स्पीड रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा, जिससे 190 किलोमीटर का सफर सिर्फ 1 घंटे में तय किया जाएगा।
अमृतसर रेलवे स्टेशन को मिलेगा नया रूप:
श्वेत मलिक ने यह भी बताया कि अमृतसर रेलवे स्टेशन को 500 करोड़ रुपए से नया रूप दिया जा रहा है। इसमें एलीवेटर, नए प्लेटफार्म, वाई-फाई सुविधा, और वातानुकूलित आरामघर जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं।