बड़ी खबर: पंजाब में आंगनवाड़ी वर्करों की सैलरी को लेकर राहत भरी घोषणा, जानिए कितना मिलेगा वेतन और इंसेंटिव बजट सत्र में उठा मुद्दा, मंत्री बलजीत कौर ने वेतन, वार्षिक वृद्धि और अतिरिक्त इंसेंटिव की जानकारी दी, जानिए पूरी डिटेल

0
Screenshot 2025-03-27 041819

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में आज आंगनवाड़ी वर्करों की सैलरी को लेकर अहम मुद्दा उठा। आम आदमी पार्टी के विधायक जसबीर सिंह संधू ने सवाल किया कि क्या सरकार आने वाले समय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में इजाफा करने जा रही है?

इस सवाल पर मंत्री बलजीत कौर ने सदन में जानकारी दी कि फिलहाल पंजाब सरकार आंगनवाड़ी वर्करों को 9500 रुपये प्रति माह वेतन दे रही है। इसमें 60% राशि केंद्र और 40% राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार खुद से 5000 रुपये प्रति माह और दे रही है।

आंगनवाड़ी हेल्परों को भी मिलेगा लाभ

मंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी हेल्परों को 5100 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं, जिसमें से 2250 रुपये केंद्र व राज्य के सहयोग से और 2850 रुपये राज्य सरकार खुद दे रही है।

हर साल वेतन में होगी वृद्धि

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों को हर साल 500 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि दी जाती है। साथ ही सरकार की ओर से 500 रुपये प्रतिमाह इंसेंटिव भी मिल रहा है।

गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने पर अलग से मिलते हैं पैसे

मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर को गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने पर अतिरिक्त 100 रुपये प्रति महिला दिए जाते हैं। साथ ही सरकार अलग-अलग कार्यक्रमों में भी वर्करों को अलग से इंसेंटिव देती है।

👉 कुल मिलाकर बजट सत्र में साफ हो गया है कि पंजाब सरकार आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों को बेहतर वेतन और इंसेंटिव देने की योजना पर पहले से ही काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed