पंजाब विधानसभा में बवाल: संत सीचेवाल पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का वॉकआउट, AAP ने मांगी माफी बाजवा बोले- “शहीदों का किया अपमान”, AAP ने कहा- “सदन में पेश हो निंदा प्रस्ताव”

पंजाब डेस्क: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को जबरदस्त हंगामा हो गया। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विरोध जताया। माहौल इतना गरमा गया कि कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। AAP विधायक इंद्रजीत कौर मान और प्रताप बाजवा के बीच तीखी बहस हो गई।
AAP विधायक इंद्रजीत कौर मान ने कहा- “बाजवा सदन में माफी मांगें या साबित करें कि उन्होंने यह भाषा क्यों और कैसे इस्तेमाल की?” वहीं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी कहा कि संत सीचेवाल किसी पार्टी से नहीं बल्कि पूरे पंजाब और पर्यावरण के लिए काम करने वाले संत हैं। उनका अपमान पूरे सदन का अपमान है। बैंस ने बाजवा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की भी मांग की।
कांग्रेस का आरोप- “AAP ने रोका शहीदों से जुड़ा प्रस्ताव”
प्रताप सिंह बाजवा ने मीडिया से कहा कि वे सदन में भगत सिंह को भारत रत्न देने का प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन AAP और स्पीकर ने उन्हें बोलने से रोक दिया। बाजवा बोले- “मुझे समय दिया गया था, लेकिन जानबूझकर बाधा डाली गई। यह दिल्ली से निर्देशित साजिश लगती है।” कांग्रेस ने इसे शहीदों का अपमान करार दिया और नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।