पंजाब में HRTC बस पर हमला! हाईवे पर बदमाशों का आतंक, शीशे तोड़े, सवारियों में दहशत मनाली में भिंडरावाला झंडा लगाने से रोकने पर भड़का गुस्सा, हिमाचल के वाहनों पर बढ़ रहे हमले

खरड़: हिमाचल रोडवेज (HRTC) की बसों पर हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला पंजाब के खरड़ से सामने आया है, जहां कुछ नकाबपोश युवकों ने हाईवे पर बस को रोककर उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने बस के शीशे तोड़ दिए, जिससे यात्रियों में डर का माहौल बन गया। हालांकि, इस हमले में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
कैसे हुआ हमला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक आल्टो कार में सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बीच सड़क बस को रोका और लाठी-डंडों से शीशे तोड़ डाले। घटना के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
तनाव बढ़ा, पंजाब-हिमाचल में बढ़ सकता है विवाद
मनाली में पंजाब के युवकों को भिंडरावाला झंडा लगाने से रोकने के बाद पंजाब में रोष बढ़ गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर किसी हिमाचल वाहन पर भिंडरावाला की तस्वीर नहीं लगी होगी, तो उसे पंजाब में एंट्री नहीं दी जाएगी।
राजनीतिक घमासान तेज
इस घटना के बाद पंजाब की सियासत गरमा गई है, और यह मुद्दा पंजाब विधानसभा तक पहुंच चुका है। वहीं, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खु ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बातचीत का भरोसा दिया है। लेकिन लगातार हिमाचल के वाहनों पर हो रहे हमलों से तनाव बढ़ता जा रहा है।
अगर जल्द इस विवाद को नहीं सुलझाया गया, तो आने वाले दिनों में पंजाब-हिमाचल के रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है।