पंजाब बंद: 163 ट्रेनें रद्द, 16 प्वाइंट्स पर रोकी जाएंगी ट्रेनें, यात्रियों के लिए खास इंतजाम किसान संगठनों के बंद के दौरान फिरोजपुर मंडल में ट्रेनों पर व्यापक असर, रेल विभाग ने सुरक्षा और सुविधा के लिए किए खास इंतजाम।
लुधियाना : सोमवार को पंजाब में किसान संगठनों की ओर से दी गई सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद की कॉल के चलते रेल विभाग ने सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा के लिए खास कदम उठाए हैं। इस बंद के दौरान फिरोजपुर मंडल के 16 प्वाइंट्स पर ट्रेनें रोकी जाएंगी, जहां धरना प्रदर्शन की संभावना है।
रेलवे विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। विभाग ने बंद के दौरान 163 ट्रेनों को रद्द, 19 को शॉर्ट टर्मिनेट, और 15 को शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया है। साथ ही, 15 ट्रेनों को विलंबित और 9 ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा।
यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम:
प्रभावित यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए ट्रेनें ऐसे स्थानों पर रोकी जाएंगी, जहां मूलभूत सुविधाएं जैसे चाय-पानी और खानपान उपलब्ध हो।
- हेल्प डेस्क की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से नियमित घोषणा की जाएगी।
- स्टेशनों पर अतिरिक्त रिफंड काउंटर बनाए गए हैं ताकि रद्द हुई ट्रेनों के यात्रियों को तुरंत रिफंड मिल सके।
- यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी बल्क मैसेज के माध्यम से दी जा रही है।
रेल विभाग ने सभी अधिकारियों और वाणिज्य निरीक्षकों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।