पंजाब बंद से थमी ट्रेनों की रफ्तार, कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर फंसे सैकड़ों यात्री कड़ाके की ठंड में घंटों ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री, सरकार और किसानों से समस्या का हल निकालने की अपील।

कुरुक्षेत्र : पंजाब बंद के कारण हरियाणा के कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सैकड़ों यात्री घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रेल सेवाएं ठप होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड ने उनकी मुश्किलों को और अधिक बढ़ा दिया है।
महिला यात्री सविता, जो कुरुक्षेत्र से नरेला जाने के लिए पिछले 3 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रही हैं, ने कहा कि किसानों की मांगों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए, लेकिन रेल रोकने से आम आदमी को परेशानी हो रही है। वहीं, दिल्ली से आए यात्री राकेश, जिन्हें लुधियाना जाना था, ने बताया कि वह रात भर रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई ट्रेन नहीं चल रही है।
सुभाष, जो सोमवती अमावस्या पर कुरुक्षेत्र स्नान के लिए आए थे, ने कहा कि वह खाने-पीने का सामान लेकर आए थे, जिससे उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर है। उन्होंने सरकार और किसानों से अपील की कि इस समस्या का जल्द हल निकाला जाए, ताकि आमजन को राहत मिले।