पंजाब कैबिनेट की कल बड़ी बैठक! महिलाओं के लिए आ सकती है हजार रुपए वाली स्कीम सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में होंगे बड़े फैसले, योजनाओं पर लग सकती है मुहर

पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बजट के बाद पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है, जो 3 अप्रैल को सुबह 10:40 बजे उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर आयोजित होगी। बैठक को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।
हालांकि बैठक का आधिकारिक एजेंडा अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और कुछ बड़े फैसलों पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।
सबसे ज्यादा चर्चा जिस मुद्दे को लेकर हो रही है, वह है महिलाओं को दिए जाने वाले ₹1000 प्रति माह वाली स्कीम। माना जा रहा है कि भगवंत मान इस बहुप्रतीक्षित योजना का ऐलान इसी बैठक में कर सकते हैं।