पंजाब में डेंगू का खतरा बढ़ा! मरीजों की संख्या में उछाल, प्रशासन अलर्ट पर जालंधर में डेंगू के नए केस सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 12 हुई, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 272 जगहों पर मच्छरों का लारवा नष्ट किया।

जालंधर : पंजाब में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है! जालंधर में डेंगू का एक और मामला सामने आने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 12 हो गई है। इनमें से 9 मरीज शहरी क्षेत्रों के और 3 ग्रामीण इलाकों के हैं।
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य पाल के अनुसार, नकोदर के गांव चक खुर्द का रहने वाला 30 वर्षीय युवक डेंगू पॉजिटिव पाया गया। वह बुखार की दवाई लेने सिविल अस्पताल पहुंचा था, जहां जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनमें से एक डेंगू संक्रमित निकला।
स्वास्थ्य विभाग की एंटी-लारवा टीमों ने शनिवार को 2414 ग्रामीण और 1040 शहरी घरों की जांच की, जहां 17 स्थानों पर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला। अब तक कुल 2,03,496 घरों में सर्वे किया गया, जिसमें 272 जगहों पर मच्छरों का लारवा पाया गया और उसे नष्ट किया गया।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि शनिवार को जारी बयान में पॉजिटिव मरीज को अन्य जिले का बताया गया, जबकि हकीकत में वह जालंधर के ग्रामीण क्षेत्र का ही निवासी निकला। प्रशासन को इस बीमारी पर सख्ती से काबू पाने की जरूरत है, ताकि हालात और बिगड़ने न पाएं।