अमृतसर में आज आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो, केजरीवाल और मान रहेंगे शामिल

BHAGWANT MANN AND KEJRIWAL

पंजाब विधानसभा चुनाव में मिले ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी आज अमृतसर में मेगा रोड शो निकालने जा रही है। इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान शामिल होंगे।

एयरपोर्ट से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान हरमिंदर साहब जाएंगे। वहां से जलियांवाला बाग, दुर्गयाना मंदिर और फिर वाल्मीकि धाम दर्शन के लिए पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे से अमृतसर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो शुरू होगा।

भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और 16 मार्च को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में 16 मार्च को खटकड़ कलां गांव में शपथ ग्रहण करेंगे। खटकड़ कलां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है। दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मान की मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी ने यह साफ किया।

गौरतलब है कि AAP ने इस चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल की है पंजाब के पूरे इतिहास में किसी एक पार्टी की ये सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। इससे पहले 1992 में कांग्रेस ने 87 सीटें जीती थीं लेकिन 2022 में आप की ये जीत सिर्फ नंबर के लिहाज से बड़ी नहीं है बल्कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सुनामी में बड़े-बड़े सियासी दिग्गज धराशायी हो गए। लगभग एकतरफा रहे मुकाबले में आप ने 92 सीटों पर जीत का परचम फहराया है।

You may have missed