पंजाब के किसानों को बड़ी राहत! केंद्र सरकार से मिले 28,894 करोड़, अब आसानी से होगी फसल खरीद “1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, 24 घंटे में मिलेगा भुगतान”

पंजाब डेस्क: पंजाब के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है! केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 28,894 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट (CCL) जारी कर दी है, जिससे अब किसानों को अपनी गेहूं की फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पंजाब सरकार ने 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू करने की घोषणा की है, जिससे किसानों को फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो।
मंडियों में पुख्ता इंतजाम:
1,864 मंडियों में सभी सुविधाएं उपलब्ध
जरूरत पड़ने पर 700 अस्थायी मंडियां खोली जाएंगी
किसानों को पीने का पानी और मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी
फसल का भुगतान 24 घंटे में सीधे बैंक खाते में
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि “मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार, किसानों को उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और उनका भुगतान 24 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। सरकार पूरी तरह से किसानों के हित में काम कर रही है।”