पंजाब में महिला SHO पर जानलेवा हमला! आर्मी जवान गिरफ़्तार, मामला संगीन अमृतसर में नाके के दौरान SHO पर हमला, नशे में धुत लोगों ने किया हमला

अमृतसर (पंजाब डेस्क): अमृतसर के वेरका थाने की SHO अमनजोत कौर पर हुए जानलेवा हमले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह के अनुसार, थाना वेरका में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सुखजीत सिंह भारतीय सेना का जवान है और छुट्टी पर आया हुआ था। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
घटना गांव मुधल में हुई, जहां दो गुटों में झगड़े की सूचना मिलने के बाद SHO अमनजोत कौर मौके पर पहुंची थीं। उस समय वह पुलिस वर्दी में नहीं थीं, और नाके पर जांच कर रही थीं। नशे में धुत हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वार कान पर लगने से उनकी हालत नाजुक हो गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हमले के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। एक मामला दो गुटों की लड़ाई को लेकर है, जबकि दूसरा केस SHO पर हुए हमले को आधार बनाकर दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।