अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़: पंजाब पुलिस ने जब्त की 105 किलो हेरोइन, बड़े खुलासे की उम्मीद

0
Screenshot 2024-12-12 083048

पाकिस्तान से जलमार्गों के जरिए हो रही थी नशे की तस्करी, हथियार भी बरामद

अमृतसर डेस्क: पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 किलो हेरोइन की सबसे बड़ी खेप जब्त की है। इस ऑपरेशन में 31.93 किलो कैफीन एनहाईड्रेस, 17 किलो डी.एम.आर., 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के दो सहयोगी नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान से जलमार्गों का इस्तेमाल:
डीजीपी पंजाब ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस सफलता की जानकारी साझा की। ऑपरेशन में बरामद टायरों से बने बड़े रबड़ ट्यूब इस बात की ओर इशारा करते हैं कि पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी जलमार्गों के माध्यम से की जा रही थी।

एफआईआर और आगे की जांच:
इस संबंध में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed