फिरोजपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन! नशा तस्करों के खिलाफ चला महाअभियान, छावनी में बदला इलाका 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, घर-घर ली तलाशी, मचा हड़कंप

फिरोजपुर: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा पुलिस ऑपरेशन चलाया गया है। “युद्ध नशों विरुद्ध” अभियान के तहत फिरोजपुर पुलिस ने जिलेभर में सर्च ऑपरेशन किया, जिसमें 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। खुद एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस ने गांव कडमा, नवां किला समेत कई इलाकों में छापेमारी की।
मुख्य बिंदु:
नशा तस्करों के ठिकानों पर पुलिस का छापा, घर-घर तलाशी
मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के आदेश पर ऑपरेशन तेज
175 से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार, 15-16 किलो हेरोइन बरामद
चोरों, लुटेरों और स्नैचरों पर भी बड़ी कार्रवाई
अब नशा तस्करों को नहीं मिलेगी राहत, पुलिस ने कसी कमर
पुलिस का बयान:
एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, “नशा तस्करों को अब चैन से सोने नहीं देंगे। पंजाब को नशामुक्त करना ही हमारा लक्ष्य है। आम जनता भी इस अभियान में पुलिस का सहयोग करे।”