पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन! 191 पुलिस थानों में मुंशियों का तबादला, भ्रष्टाचार पर सख्त वार 2 साल से ज्यादा एक ही थाने में तैनात मुंशियों को हटाया, वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने किया ऐलान

0
Screenshot 2025-01-29 054623

पंजाब डेस्क: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए राज्य सरकार ने 191 पुलिस थानों के मुंशियों का तबादला कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर की गई है, जिसमें यह साफ निर्देश था कि कोई भी मुंशी दो साल से अधिक समय तक एक ही थाने में तैनात नहीं रहेगा।

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस थानों में अक्सर SHO, SSP और DSP के तबादले होते थे, लेकिन मुंशियों को बरसों तक एक ही स्थान पर रखा जाता था। कुछ थानों में मुंशी 8-10 साल से तैनात थे, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका बनी रहती थी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम

सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि एक ही स्थान पर लंबे समय तक तैनात रहने से पुलिस थानों में गड़बड़ियां बढ़ रही हैं। इसे रोकने के लिए अब सभी 191 थानों में मुंशियों की अदला-बदली कर दी गई है।

क्या यह फेरबदल पुलिस सुधार की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा? जानने के लिए जुड़े रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed