“पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी”: विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

0
Screenshot (256)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर कांग्रेस की राजनीति पर अनिल विज का तीखा जवाब, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर जताई उम्मीद।

चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। विज ने कहा, “कांग्रेस और राहुल गांधी को शर्म भी नहीं आती कि वे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते।”

मीडिया द्वारा कांग्रेस के आरोपों पर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि “मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट में करना अपमान नहीं है। जगह तय न होने के कारण सरकार ने निगमबोध घाट पर संस्कार किया।” विज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति का भी एक समय होता है, लेकिन कांग्रेस ऐसे मामलों में भी राजनीति करती है।

विज ने तंज कसते हुए कहा, “इसी बहाने कई महानुभाव निगमबोध घाट पर गए, जहां शायद वे कभी न जाते।”

सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश पर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने उम्मीद जताई कि “पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी और इसमें राजनीति नहीं करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *