बैसाखी से पहले किसानों पर मौसम की मार: पकी गेहूं की फसल पर बारिश का खतरा मंडराया टांडा क्षेत्र में बारिश से मौसम ठंडा, लेकिन खेतों में खड़ी फसल पर संकट के बादल

0
Screenshot 2025-04-11 024642

टांडा उड़मुड़: पंजाब में बैसाखी से पहले किसानों की चिंता बढ़ा देने वाली खबर सामने आई है। लगातार गर्मी के बीच टांडा क्षेत्र में हुई बारिश ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल के लिए यह बारिश नई मुसीबत बन गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं को नुकसान पहुंचने की आशंका है। खासकर जब टांडा क्षेत्र में गेहूं की कटाई का काम पहले से शुरू हो चुका है, ऐसे में बारिश की वजह से कटाई में देरी हो सकती है।

किसानों ने बताया कि उन्होंने इस फसल से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं। वहीं, सेवानिवृत्त जिला कृषि अधिकारी डॉ. सतनाम सिंह ने आगाह किया है कि अगर बारिश अधिक हुई, तो गेहूं की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों पर असर पड़ सकता है।

इधर, पंजाब मंडी बोर्ड के तहत टांडा की मुख्य अनाज मंडी और सहायक मंडियों में खरीद की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मगर बारिश की वजह से कटाई शुरू नहीं हो पाई, जिससे गेहूं की खरीद प्रक्रिया में भी देरी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed