पंजाब की महिलाओं को 1100 रुपये मिलने पर बड़ा अपडेट, जानें सरकार का प्लान जल्द आएगी खुशखबरी! वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने दी अहम जानकारी

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं को 1100-1100 रुपये देने की योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस योजना के लिए विभिन्न विभागों से सर्वेक्षण कराया जा रहा है और जल्द ही महिलाओं के खाते में यह राशि भेजी जाएगी।
विपक्ष पर बरसे हरपाल चीमा
इस दौरान हरपाल चीमा ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2002 से 2022 तक कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों ने पंजाब को बर्बाद किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली-भाजपा सरकार के दौरान पंजाब में “चिट्टा” नामक नशे की एंट्री हुई और कांग्रेस सरकार में धार्मिक ग्रंथों का भी अपमान किया गया।
चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सबसे पहला कदम नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का उठाया गया, जिससे पंजाब को नशामुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
क्या सरकार जल्द जारी करेगी महिलाओं के लिए 1100 रुपये की पहली किस्त? पढ़ते रहें ताजा अपडेट!