बजट सत्र के अंतिम दिन महिलाओं को तोहफा! पंजाब सरकार ने किए बड़े ऐलान “राज्य में पहली बार बनेंगे 6 वर्किंग वुमन हॉस्टल, मई से होगा निर्माण शुरू”

पंजाब डेस्क: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की गई। राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सदन में बताया कि पंजाब सरकार पहली बार राज्य में 6 वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाने जा रही है।
कहां बनेंगे ये हॉस्टल?
मोहाली में 3 हॉस्टल
जालंधर में 1 हॉस्टल
अमृतसर में 1 हॉस्टल
बठिंडा में 1 हॉस्टल
मई 2025 से निर्माण कार्य होगा शुरू
बजट सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल और शून्य काल में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद यह महत्वपूर्ण ऐलान किया गया।
महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए सरकार यह कदम उठा रही है, जिससे कामकाजी महिलाओं को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिल सकेंगी।