राहुल गांधी का जन्मदिन आज, खरगे ने बताया लाखों लोगों की आवाज

rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पार्टी के तमाम नेताओं की तरफ से उन्हें बधाई संदेश दिए जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राहुल को जन्मदिन की बधाई दी है. जिसमें उन्होंने राहुल से कहा कि उनका साहस काफी सराहनीय है और वो लगातार सच बोलना जारी रखें. खरगे के अलावा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी राहुल गांधी के बर्थडे पर ट्वीट किया गया है, जिसमें राहुल को एक निडर नेता बताया गया है. इस मौके पर दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय के बाहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देने वाले पोस्टर लगाए गए हैं।

खरगे ने की राहुल की तारीफ

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्विटर पर लिखा, “राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई… संवैधानिक मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में आपका साहस काफी सराहनीय है. आप करुणा और सद्भाव का संदेश फैलाते हुए सत्ता के लिए सच बोलना जारी रखें और लाखों भारतीयों की आवाज बनें.”

कांग्रेस ने भी किया ट्वीट

कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी राहुल को जन्मदिन की बधाई दी गई. जिसमें लिखा गया, एक निडर नेता को जो भारत को एकजुट रखने की अटूट प्रतिबद्धता रखते हैं, जो प्यार में अटूट विश्वास रखते हैं, ऐसा प्यार जो माफ करने, भरोसा करने, उम्मीद करने और तमाम मतभेदों को गले लगाने के लिए तैयार है. हमारी अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ को जन्मदिन मुबारक हो.

कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा पार्टी के तमाम नेताओं ने भी अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की क्लिप शेयर कर रहे हैं और उन्हें जनता की बेबाक आवाज बता रहे हैं.

गांधी के जन्मदिन पर 19 जून को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की यादों को ताजा करने के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस बारे में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस जहां एक ओर दिल्ली के अपने हेड क्वार्टर में एक एग्जिबिशन का आयोजन करने जा रही है।

You may have missed