नेहरू के काम गिनाए, अपने वादों के बारे में नहीं बताया, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार

RAHUL-GANDHI-2

कांग्रेस और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने जवाब दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपने परदादा के लिए किसी से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जितना चाहें कांग्रेस और नेहरू को ‘दुरुपयोग’ कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ‘अपना काम’ भी करना चाहिए. दरअसल सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोला था.

राहुल गांधी ने कहा कि नेहरू जी ने देश की सेवा की. मेरे परदादा को जो करना था, वह किया. यह देश के लोग जानते हैं. इसलिए कोई क्या बात बोल रहा है मुझे इसकी कतई चिंता नहीं है. इसलिए, मुझे अपने परदादा के लिए किसी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है, राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा.

‘संसद में साफ तौर पर देखा डर’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ये लोग कांग्रेस से डरते हैं. क्योंकि कांग्रेस सच बोलती है. उनका मार्केटिंग का धंधा है. पूरा भाषण कांग्रेस के बारे में दिया कि कांग्रेस ने  क्या किया, क्या नहीं लेकिन आपने जो वादे किए थे, उनके बारे में कुछ नहीं कहा. कुछ ना कुछ तो है डर है.राहुल गांधी ने कहा कि इन्होंने एक झूठ फैलाया हुआ है इसलिए मन में एक डर तो होगा ही. यह डर संसद में साफ तौर पर देखा गया. पीएम का पूरा भाषण कांग्रेस पर आधारित था. इनके मन में एक घबराहट तो जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हैं या जवाहरलाल नेहरू पर हमला करते हैं.

यह महत्वपूर्ण है कि भारत के लोग समझें कि प्रधानमंत्री क्या कर रहे है. मैंने मेरे भाषण में बताया था कि वह तीन चीजें हैं जो वह कर रहे हैं. वह दो भारत बना रहे हैं, , एक अमीरों का हिंदुस्तान और एक गरीबों का हिंदुस्तान. साथ ही कहा था कि हमारे संस्थानों को एक के बाद एक कैप्चर किया जा रहा है. इससे देश का नुकसान हो रहा है. साथ ही कहा था कि वर्तमान में चीन और पाकिस्तान साथ आ गए हैं, यह भारत के लिए डेंजरस है.

‘मेरी बातें कोई मजाक नहीं’

राहुल गांधी ने कहा कि मेरी इन तीन बातों का प्रधानमंत्री मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया. मैंने पहले भी कहा था कोविड-19 खतरा है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बात नहीं मानी. साथ ही कहा कि चीन और पाकिस्तान से भारत को खतरा है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए, यह कोई मजाक नहीं है. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी नेहरू के काम गिनाते रहे, लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं बताया.’

You may have missed