कांग्रेस का ट्वीट के जरिए केंद्र पर हमला, लिखा- जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे
प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक बार फिर से पुछताछ कर रही है। ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस सांसद को पुलिस ने विजय चौक से हिरासत में ले लिया। धरने के दौरान राहुल ने अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह तेवर दिखाए।
जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।बाँधने मुझे तो आया है,
जंजीर बड़ी क्या लाया है?इतिहास दोहरा रहा है…#SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/wroc7cLtk9
— Congress (@INCIndia) July 26, 2022
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सोनिया से पहले राउंड की पूछताछ हुई थी और करीब ढाई घंटे तक सवाल-जवाब चला था। इसी केस में पूछताछ के लिए राहुल गांधी पहले ही जांच एजेंसी के सामने पेश हो चुके हैं।