September 22, 2024

श्रीनगर में गरजे राहुल, मोदी के दावों की खोली पोल

श्रीनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने जीआईटीआई मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी के हर वादे झूठे निकले।

श्रीनगर में जनता से मुखातिब राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने देश से गरीबी पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक किया जाएगा और 12 हजार से कम आमदनी वाले गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना दिया जायेगा। पांच साल में सभी के अकाउंट में सीधे 3 लाख 60 हजार आयेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी का 15 लाख रुपये देने का वादा झूठा निकला है, और ऊपर से मोदी ने नोटबंदी कर गब्बर सिंह टैक्स लगाया। इससे देश के विकास का इंजन बंद हो गया और इंजन की चाबी मोदी के पास है।

राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार छोटे कारोबारी पैदा करते हैं, लेकिन उन पर गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया है। राहुल ने जनता से कहा कि हम आएंगे तो गब्बर सिंह टैक्स को खत्म करेंगे। आज युवा छोटा बिजनेस शुरू करना चाहता है, लेकिन इसके लिए उसे रिश्वत देनी पड़ती है। हमारी सरकार 3 वर्ष तक कोई टैक्स नहीं लेगी। कहा किसानों को अलग बजट देकर दूध का दूध पानी का पानी किया जाएगा। हमने घोषणापत्र में लिखा कि किसान को कर्ज ना दे पाने पर उन्हें जेल नहीं भेजेंगे। राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मेहुल चैकसी और नीरव मोदी को जेल नहीं, तो किसान को भी जेल नहीं होगी। कहा सबको रोजगर मिले हम ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं
राहुल गांधी ने जनता से पूछा कि मुझे बताओ 5 साल में मोदी ने बेरोजगारों के लिए क्या किया। उन्होंने पौड़ी की जनता से चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की। उत्तराखंड की सभी पांचों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com