September 22, 2024

कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे और चल रहे मानसून सत्र में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे।

कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैं संसद में किसानों का संदेश लाया हूं। वे (भारत सरकार) किसानों की आवाज दबा रहे हैं और संसद में चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। उन्हें इन काले कानूनों को निरस्त करना होगा। पूरा देश जानता है कि ये कानून 2-3 बड़े कारोबारियों के पक्ष में हैं।”

गांधी ने कहा, “सरकार के अनुसार, किसान बहुत खुश हैं और जो (विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान) बाहर बैठे हैं, वे आतंकवादी हैं। लेकिन वास्तव में, किसानों के अधिकार छीने जा रहे हैं।”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com