दिल्ली एयरपोर्ट पर पब्लिक के साथ लाइन में खड़े दिखे राहुल, लोगों ने क्लिक की सेल्फी

0
rahul_airport_1512804212_618x347

कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दो महीनों से बदले-बदले नजर आ रहे हैं. गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए जाने वाले राहुल को कभी लोगों के साथ सेल्फी लेते तो कभी रेस्टोरेंट में आम लोगों के बीच खाने खाते देखा गया। लेकिन उनका नया रूप दिल्ली एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला जब वह लाइन में लगकर फ्लाइट तक ले जाने वाली बस में बैठे।

दरअसल राहुल गांधी को दूसरे चरण के चुनावी प्रचार के लिए गुजरात रवाना हुए हैं, जहां उन्हें वडनगर, पाटन जिले के हारिज, बनासकांठा के कनोडर और वीजापुर में रैलियां करनी हैं। इसके लिए वो दिल्ली से रवाना हुए तो बोर्डिंग पास लेने के बाद वह बस में बैठने के लिए आम लोगों के साथ लाइन में खड़े दिखे।

राहुल के अपने साथ खड़ा देखकर यहां कुछ लोग उनके साथ सेल्फी भी लेते देखे गए। हालांकि राहुल के चारों तरफ एसपीजी के कमांडो थे, जो उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे।

कभी सेल्फी तो कभी चाय की चुस्की

इससे पहले भी राहुल गांधी जनता से अपना जुड़ाव दिखा चुके हैं. भरूच के एक रोड शो मतंशा नाम की एक लड़की के साथ सेल्फी क्लिक की थी। भरूच में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान अप्रत्याशित रूप से एक लड़की ने राहुल की वैन पर चढ़कर उन्हें फूल गिफ्ट किए और उनके साथ सेल्फी ली। यही नहीं राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस के प्रचार के दौरान आदिवासी इलाके में जाकर उन लोगों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में डांस भी किया था।

राहुल गांधी अपनी नुक्कड़ सभाओं के दौरान भी किसी आम जगह बैठकर चाय की चुस्कियां लेते कैमरे में कैद हुए और सूरत में कपड़ा मिल में कारीगरों के साथ कपड़ा बनाने का हुनर में समझते दिखे और कारीगरों की समस्याओं को सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *