September 21, 2024

रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट को लेकर किया बड़ा बदलाव, जानें नए नियम

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रिजर्वेशन नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। रेलवे अब ट्रेन स्‍टेशन से छूटने के 30 मिनट पहले दूसरा रिजर्वेशन चार्ट भी जारी किया जाएगा। सभी जोनल रेलवे से आए आग्रह के आधार भारतीय रेलवे ने यह कदम उठाया है। इसे बदलने के पीछे कारण ये है कि पहले रिजर्वेशन चार्ट के आधार पर खाली सीटों के लिए ऑनलाइन और पीआरएस काउंटरों पर टिकटों की बुकिंग की जा सके। असल में कोविड-19 को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन खुलने से 2 घंटे पहले दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थाई निर्णय लिया था। रेलवे पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले जारी करता है।l

– कोरोना की वजह से रेलवे ने किया बदलाव

देश मे लॉकडाउन के बाद देश भर में यातायात पर पाबंदी थी, रोजाना चलने वाली 12 हज़ार ट्रेने रद्द कर गई थी। अनलॉक के शुरू होने के साथ भारतीय रेल ने 1 मई से विशेष ट्रेन चलानी शुरू की। रेलवे ने 11 मई 2020 को ट्रेनों के लियर दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने के नियम में बदलाव किया था। इसमे इस बात को रखा गया कि ट्रेन के छूटने के 2 घंटे पहले दूसरा रिजर्वेशन चार्ट जारी किया जाने लगा, ये नियम केवल विशेष ट्रेन के लिए थी।

– कोरोना से पहले ये था नियम 

कोरोना से पहले ट्रेनों के लिए 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट जारी किया जाता था। वहीं दूसरा चार्ट 30 मिनट से 5 पहले जारी होता था। पहले की तरह सेवा को शुरू करते हुए, एक बार फिर रेलवे दूसरा टिकट रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन स्‍टेशन से छूटने के 30 मिनट पहले जारी करेगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com