September 22, 2024

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे में मॉनसून दे सकता है दस्तक

मॉनसून के पहुंचने से पहले बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर को झमाझम बारिश ने भिगा दिया है. वहीं, मौसम विभाग ने यहां पूरे दिन बादल के छाए रहने और हल्कि बारिश की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक दिल्ली में अगले 24 घंटों में मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद है. हालांकि, विभाग ने 27 जून तक दिल्ली में रोज हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

आईएमडी के मुताबिक, ‘गुरुवार तक दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यहां हफ्ते भर तक रोज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है.’

मौसम विभाग ने कहा, ‘मॉनसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं और आने वाले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के बाकी बचे इलाकों, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब के अधिकतर हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है.’

मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य तौर पर मॉनसून दिल्ली में 27 जून को पहुंचता है. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि समय से पहले मॉनसून के दिल्ली पहुंचने के लिए चक्रवाती प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जो दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर 19-20 जून को बना और मॉनसून को आगे बढ़ने में मदद की.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 37 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 63 से 86 प्रतिशत के बीच रहा है. अगले तीन दिन में दिल्ली में बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास बना रहेगा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com