UP में जानलेवा बारिश! 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, गिरे मकान, लोग परेशान

RAIN

उत्तर प्रदेश में बारिश से हालात खराब बने हुए हैं. प्रदेश के कई जिले भारी बारिश की चपेट में हैं. बीते 24 घंटें में बारिश से हुई अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें मैनपुरी जिले में पांच, जालौन और बांदा में दो-दो और एटा में एक व्यक्ति ने जान गंवायी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अवध और रुहेलखंड क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक जिलों में बहुत अधिक बारिश, अचानक बाढ़ और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं की संभावना है. 19 राज्यों में बिजली गिरने, तेज हवा भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

UP में बना दबाव, हो रही झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में बीते 48 घंटों से हो रही बारिश का कारण प्रदेश के पश्चिमी इलाके में बना दबाव है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आस-पास के इलाकों में दबाव बना हुआ था. वह 10 किमी प्रति घंटे की गति से पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया और गुरुवार को मध्य उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर से लगभग 70 किमी दक्षिण-पश्चिम में, हरदोई से 90 किमी पश्चिम में, बरेली से 100 किमी दक्षिण में, अलीगढ़ से 130 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में और आगरा से 130 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में है.

इन जिलों में भारी बारिश

प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सहारनपुर जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, अलीगढ़ में भी हालात ऐसे ही बने रहने की संभावना है.