September 22, 2024

राज ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार को धमकी, जब तक बंद नहीं होगी अजान, बजाते रहेंगे हनुमान चालीसा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाना कोई एक दिन का मामला नहीं है, यह तब तक चलेगा जब तक कि सरकार लाउडस्पीकर के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, उसके अनुसार स्थिति का समाधान नहीं किया जाता है।

राज ठाकरे ने मुंबई में अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “जहां तक मुझे पता है, मुंबई में 1,500 से अधिक मस्जिदें हैं। इनमें से 135 मस्जिदों ने दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए सुबह 5 बजे अज़ान की। मैं पुलिस से पूछना चाहता हूं कि आप इन मस्जिदों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे या कार्रवाई केवल है हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने कहा, ”आज सुबह से महाराष्ट्र के कोने-कोने और बाहर से मुझे फोन आ रहे हैं। अनेक जगहों पर मेरे कार्यकर्ताओं को नोटिस दी गई है और हिरासत में लिया गया है। महाराष्ट्र में 90 से 92 फीसदी जगहों पर सुबह की अज़ान लाउड स्पीकर से नहीं हुई, इसलिए मैं उन मौलानाओं का आभार व्यक्त करता हूं। ये विषय सिर्फ मस्जिद के लाउडस्पीकर का नहीं, मंदिर पर भी लाउडस्पीकर से दिक्कत होती है तो बंद होना चाहिए। मैं फिर कहता हूं कि ये सामाजिक विषय है, धार्मिक नहीं, लेकिन अगर कोई धार्मिक करेगा तो करना पड़ेगा।”

राज्य सरकार को सीधे-सीधे धमकी देते हुए राज ठाकरे ने कहा, ”मोबाइल के इस युग में आदमी को बंद करके क्या होगा? राज ठाकरे का भाषण लोग मोबाइल पर सुनेंगे। जिन मस्जिदों में लाउड स्पीकर पर अजान होती है, उनसे दो गुनी आवाज में हनुमान चालीसा होना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को बुजुर्गों को और बीमार लोगों को दिक्कत होती है। मैं सिर्फ कह रहा हूं कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मत कीजिए। मुझे कोई सवाल-जवाब नहीं करना है, मैंने अपनी बात रखी है।”

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com