September 22, 2024

हरिद्वार धर्म संसद विवाद पर बोले गहलोत, भड़काऊ बयानों पर आखिर क्यों चुप है पीएम मोदी और गृहमंत्री

उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 दिसंबर से 19 दिसम्बर को हुई धर्म संसद के विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया आई है. गहलोत ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि हरिद्वार में हुई धर्म संसद ने देश को हिला दिया, हम जिन साधु-संतों का सम्मान करते हैं वह इस तरह की हिंसात्मक भाषा बोलेंगे यह हमारी संस्कृति और संस्कारों के एकदम खिलाफ है.

गहलोत ने कहा कि इस धर्म संसद में दिए गए बयानों की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. वहीं आगे वह बोले कि इस मुद्दे पर अभी तक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने चुप्पी क्यों साध रखी है. क्यों वह ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. गहलोत ने कहा कि जिस देश ने दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाया वहां ऐसी भाषा बोलना हमारी संस्कृति के खिलाफ है. बता दें कि

धर्म संसद पर मामले पर बीजेपी को घेरने के मूड में कांग्रेस

सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की चुप्पी और बीजेपी को घेरा है. गहलोत ने आगे बीजेपी को घेरते हुए कहा कि हमारे देश में कोई भी असामाजिक तत्व लोगों की हत्या के लिए उकसाता है और उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती है ऐसा सिर्फ जंगलराज में होता है जो बीजेपी शासित राज्यों में बन गया है.

सुप्रीम कोर्ट को लेना चाहिए संज्ञान

गहलोत ने कार्रवाई को लेकर आगे यह भी कहा कि इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट को खुद से संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं आम नागरिकों से अपील करते हुए वह बोले कि हम सभी को तय करना है कि क्या ऐसे हिंसक और हत्या के लिए उकसाने वाले लोग किसी धर्म के नुमाइंदे हो सकते हैं? यह लोग हमें कहां ले जाना चाहते हैं यह हमें ही सोचना है.

हरिद्वार में हुई थी धर्म संसद

बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 दिसंबर से 19 दिसम्बर तक धर्म संसद का आयोजन किया गया था जिसमें कई साधु-संतों ने भाषण दिए थे. इन्हीं भाषणों में से कुछ साधु संतों के आपत्तिजनक शब्दों वाले विवादित भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसमें धमकाने और हिंसा वाले बयान हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक साधु-संत भाषणों में धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने, मुस्लिम प्रधानमंत्री नहीं बनने देने, मुस्लिम आबादी पर रोक लगाने जैसी अपील कर रहे हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com