गहलोत सरकार लाएगी राइट हेल्थकेयर एक्ट…स्वास्थ्य मंत्री बोले, जनता से किया वादा पूरा करेंगे
राजस्थान सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से जल्द ही राइट हेल्थकेयर बिल लाने जा रही है जिसका ड्राफ्ट तैयार हो गया है. हाल में विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने इस बारे में जानकारी दी. विधानसभा में ड्राफ्ट के बारे में जानकारी देते हुए परसादी लाल ने कहा कि गहलोत सरकार ने स्वास्थ्य के अधिकार का जो जनता से वादा किया था उस पर अब कानून लाने के लिए पूरा शोध किया जा चुका है और कानून का ड्राफ्ट तैयार है. बता दें कि गहलोत सरकार इस ड्राफ्ट पर आमजन से भी सुझाव मांग रही है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि सीएम गहलोत की बजट घोषणाओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा. अब राज्य में कोई भी चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी और अन्य स्टाफ डेपुटेशन पर नहीं लगाया जाएगा और पदों का समानीकरण किया जायेगा.
वहीं इसके बाद सदन में चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य और सफाई की 142 अरब, 20 करोड़ 90 लाख 50 हजार रुपये की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित की गई.
राज्य में बीमारियों का मुफ्त इलाज
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में जानकारी दी कि प्रदेश में अब गंभीर बीमारियों का इलाज और जांच निशुल्क हो जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब 5 लाख से बढ़ाकर राशि 10 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है कि हर अस्पताल में ईसीजी टेक्निशियन नियुक्त कर दिए जाएं.
मीणा के मुताबिक सवाई मानसिंह अस्पताल में और अधिक सुविधायें बढ़ाई जाएगी और राज्य की सबसे ऊची इमारत के रूप में लगभग 450 करोड़ रूपये लागत से 24 मंजिला आईपीडी टॉवर बनाया जा रहा है जिसके आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि साल 2018 से लंबित प्रयोगशाला सहायकों की समस्याओं का समाधान जल्द ही निकाला जाएगा.
बहरापन नियंत्रण लिए बनेगी नई नीति
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में जानकारी दी कि राज्य में अब बहरापन नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए नई नीति बनाई जाएगी जिसमें बाल्यकाल की प्रारंभिक अवस्था में ही हियरिंग में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के 3631 संविदा पदों, प्रबंधकीय संवर्ग में 666 पदों तथा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 4693 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती को शीघ्र पूरी कर नियुक्ति दी जाएगी. वहीं फार्मासिस्ट के 1799 पदों, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 1250 पदों, हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 पदों एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों पर भर्ती के लिए आदेश राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दिए गए हैं.