1.22 करोड़ में रीट पेपर की हुई थी डील, जयपुर में शिक्षा संकुल से हुआ था लीक

reet-exam-2021

राजस्थान के सबसे बड़े शिक्षक भर्ती रीट परीक्षा 2021 को लेकर अहम खुलासा हुआ है. रीट पेपर 2021 में धांधली की खबरों पर हर दिन नई परतें खुल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब सामने आया है कि रीट पेपर में 1 करोड़ 22 लाख रुपए का लेनदेन हुआ था. एसओजी ने रीट पेपर को शिक्षा संकुल से लीक होने के बारे में कहा है और पेपर चोरी के आरोप में मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को गिरफ्तार किया है. वहीं एसओजी ने पेपर लेने वाले उदाराम को भी दबोचा है. बता दें कि राजस्थान के इस पेपर कांड में अब तक एसओजी 35 लोगों को पकड़ चुकी है.

हालांकि राजस्थान सरकार की तरफ से अभी तक पेपर लीक को लेकर कुछ स्पष्टीकरण नहीं आया है. फिलहाल एसओजी की तरफ से पेपर लीक को लेकर आने वाले दिनों में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

रीट पेपर लीक में अब तक 35 लोग गिरफ्तार

बुधवार को एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर इस मामले में जानकारी दी और बताया कि रीट पेपर लीक मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. राठौड़ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से शिक्षा संकुल से पेपर चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्त रामकृपाल मीणा और पेपर लेने वाले उदाराम को पकड़ा गया है. एसओजी के मुताबिक पेपर लीक मामले में अब तक 35 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

बता दें कि एसओजी की जांच अब पेपर परीक्षा से पहले कहां तक और किस तरह पहुंचा इस दिशा में आगे बढ़ रही है. हालांकि इससे पहले एसओजी ने पेपर लीक मामले में ही प्रकरण के मुख्य आरोपी भजनलाल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है.

25 सितंबर को ही आउट हो गया था रीट पेपर

एसओजी की जांच में सामने आया है कि रीट का पेपर भजनलाल विश्नोई को उदाराम विश्नोई की ओर से दिया गया था. इसके बाद उदाराम को रामकृपाल मीणा ने शिक्षा संकुल जयपुर में स्थित पेपर संग्रहण केन्द्र से परीक्षा से पहले 25 सितंबर 2021 को पेपर निकालकर दे दिया था.

फिलहाल यह जांच का विषय है कि पेपर केंद्र से निकलने के बाद किन-किन लोगों तक पहुंचा है. राठौड़ ने यह भी बताया कि रीट परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने वाले पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा चुका है. वहीं आगे अब गिरोह के अन्य लोगों और लाभार्थियों की जांच की जा रही है.

You may have missed